Table of Contents
BuyUcoin क्या है?(What is BuyUcoin)
BuyUcoin एक भारतीय (नयी दिल्ली) आधारित crypto exchange है। जहाँ आप cryptocurrencies खरीद या बेच सकते है। इसको 2016 मे लॉंच किया गया था।
कैसे यूज करें? (How to Use)
BuyUcoin अपने यूजर्स को ट्रेडिंग करने के लिए वेबसाइट और mobile app दोनो की सुविधा देता है। इसको उसे करने के लिए आपको इसमें सबसे पहले अकाउंट क्रिएट करना होगा। और account क्रिएट करने के लिए आप address का इस्तेमाल कर सकते है। फिर इसके बाद आपको KYC करना पड़ेगा। इसकी खास बात यह है की आपको trading करने के लिए बैंक अकाउंट या UPI Id add करने की सुविधा है।
अकाउंट कैसे बनाएं (How to create account)
Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले इनकी website पर जाना होगा या मोबाइल app इंस्टॉल करना होगा। account आप दो तरीको से बना सकते है।
- इस वैबसाइट पर पाहुचने के बाद signup पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस (Email Address) और पासवर्ड टाइप करना है और Have a referral code? पर क्लिक करके buyucoin07825492 इसको कॉपी करके paste करना है। उसके बाद Create account वाले बटन पर क्लिक करना है।
- आप डाइरेक्ट्लि google-o-Outh से भी साइन-अप करके अकाउंट बना सकते है इसके लिए आपको Signup with google पर क्लिक करना है और अपना Email सेलेक्ट करना है जिससे आप अकाउंट बनाना चाहते है।
ईमेल वेरिफ़ाई कैसे करें? (How to Verify Email)
Dashboard ओपन करने के बाद आपको ईमेल पर क्लिक करना है और उसके बाद verify email पर क्लिक करते ही आपको ईमेल पर एक OTP आयेगा उसको यहा टाइप करके submit कर देना है।
मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? (How to Add Mobile Number)
इसके लिए आपको Dashboard पर से मोबाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,उसके बाद प्रोफ़ाइल डिटेल्स मे से मोबाइल नंबर के सामने Add
पर क्लिक करना है, अपना मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद आपको एक OTP receive होगा OTP डालने के बाद Verify Otp वाले बटन पर क्लिक करना है।
KYC कैसे करें? (How to Do KYC?)
Dashboard पर ही आपको kyc का section मिल जाएगा उसपर क्लिक करना है, और अपने PAN Card का आगे और पीछे दोनों का फोटो खींचकर अपलोड करना है, उसके बाद अपने आधार कार्ड के फ्रंट और back दोनों का फोटो अपलोड करके सबमिट कर देना है, तब उसके बाद आपको अपनी selfie खींचकर अपलोड करके submit कर देना है। congratulation,आपकी kyc सफलतापूर्वक समाप्त हो गयी।
बैंक या UPI कैसे add करें? (How to Add Banks or UPI)
Dashboard मे ही आपको Bank/Upi का ऑप्शन मिल जाएगा और वहाँ क्लिक करने के बाद एक पेज open होगा वहाँ add new bank
पर क्लिक करना है, (अगर आपको upi add करना है तो ऊपर section से Upi पर सेलेक्ट कीजिये) उसके बाद अपने बैंक का नाम,अपना नाम, ifsc code और अकाउंट नंबर टाइप करके add account के बटन पर क्लिक करना है। और अगर आप UPI ID एड कर रहे है तो अपना upi address टाइप करने के बाद add upi पर कालसीके कर देना है।
OR
सेक्युर्टी और पासवर्ड की सेटिंग कैसे करें? (How to Security or Password?)
1. ट्रेडिंग पिन क्या है,कैसे सेट करें? (What is trading pin and how to set?)
ट्रेडिंग पिन 6 डिजिट का एक पिन होता है जो आपको किसी coin को बेचते या खरीदते समय उपयोग किया जाता है। यह एक एक्सट्रा लेवेल की सेक्युर्टी है। इसको सेट करने के लिए dashboard≫Security and Password≫Add Trading Pin यहाँ अपना 6 digit का पिन टाइप करके Add Trading Pin के बटन पर क्लिक करें।
2. पासवर्ड कैसे बदले? (How to change password?)
dashboard≫Security and Password≫Change password मे आने के बाद यहाँ अपना पुराना और नया पासवर्ड दोनों टाइप करके update password के बटन पर क्लिक करें। यदि आपको अपना पुराना पासवर्ड याद नही तो यहाँ Forget password पर क्लिक करने के बाद आपको अपना email address type करके reset के बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके ईमेल पर एक लिंक आयेगा उसको open करके आप अपना नया पासवर्ड टाइप करके submit के बटन पर क्लिक करें।
2. Google two-step verification क्या है? (What is Google 2-Step Verification?)
यह buyucoin का एक extra level सेक्युर्टी फंकशन है। इसको enable करने के लिए google authenticator⇗ का app install करना होगा इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Qrcode आ रहा होगा उसको google authenticator app से स्कैन करने के बाद एक otp नजर आएगा उसको Qrcode के नीचे टाइप करके submit वाले बटन पर क्लिक करना है। अब जब कभी भी आप अपने अकाउंट मे लॉगिन करेंगे ये same process आपको हर बार follow करना पड़ेगा। हमारी recommendation है की आप इसको Enable न करें।
EZ Trade क्या है? (What is EZ Trade in BuyUcoin?)
BuyUcoin के Website/App पर लगभग 40 से भी ज्यादे cryptocoins लिस्टेड है, और BuyUcoins अपने यूजर्स को coins खरीदने के लिए एक बहुत ही अच्छा इंटरफ़ेस देता है जहाँ आप अपनी मन पसंद currencies के प्राइस चार्ट को side-by-side देख सकते है।
Wallet मे पैसा कैसे Add करें? (How to add money to Wallet)?
How to add money to wallet
सबसे पहले आपको Option≫Wallet पर जाना है। फिर आपको Add/Withdrawl center का बॉक्स open होगा इसमे आपको add Inr पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको amount डालना है, उसके बाद आपको payment options नजर आयेगा किसी भी एक ऑप्शन को select करके pay कर दीजिये और transaction successful होने के बाद आपके wallet मे पैसा add हो जाएगा,इससे अब आप कोई भी crypto खरीद सकते है। इसके पेमेंट फी की डिटेल्स नीचे से देख सकते है।
Coins कैसे खरीदे ? (How to buy coins in BuyUcoin?)
How to buy coin
इसमे coins खरीदने या बेचने के लिए आपको EZ Trade वाले ऑप्शन मे आना है यहाँ आपको डाइरेक्ट buy और sell का ऑप्शन मिल जाएगा। खरीदने के लिए आपको अपने wallet मे पैसा add करना है। यहाँ से आपको direct Buy और Direct sell का ऑप्शन मिलेगा आपको direct buy पर क्लिक करना है और फिर side मे dropdown से आपको कोई भी coin select करना है। और select करने के बाद या तो आपको पहले वाले मे quantity टाइप करना है, या दूसरे वाले ऑप्शन मे जीतने रुपए का coin खरीदना चाहते है उतना amount डालना है। और फिर Preview Buy के बटन पर क्लिक करना है, तब आपके सामने एक बॉक्स open होगा इसमे instant buy पर क्लिक करना है।
Coins कैसे बेचे ? (How to sell coins in BuyUcoin?)
इसमे खोईं बेचने के लिए आपको Direct sell का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करने के बाद फिर side मे dropdown से आपको coin select करना है जिसको आप बेचना चाहते है। और select करने के बाद या तो आपको पहले वाले मे quantity टाइप करना है, या दूसरे वाले ऑप्शन मे जीतने रुपए का coin बेचना चाहते है उतना amount डालना है। और फिर Preview Sell के बटन पर क्लिक करना है, तब आपके सामने एक बॉक्स open होगा इसमे instant Sell पर क्लिक करना है।
सिस्टेमेटिक क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है?(What Is Systematic Crypto Investment Plan/SCIP in BuyUcoin?)
शेयर बाज़ार और म्यूचुअल फ़ंड की तरह ही cryptocurrency मे एससीआईपी यानि सिस्टेमेटिक क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लान है, यह शॉर्ट टर्म मे भी आपको कभी अच्छा रिटर्न दे सकता है,लेकिन इसमे गलत sip चुनाव आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है।
1. एससीआईपी कैसे खरीदे? (How to Buy SCIP?)
What is SCIP
BuyUcoin मे SCIP खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Menu≫SIP Plans के सेक्शन मे जाना है,उसके बाद से अपने हिसाब से कोई एक Plan सेलेक्ट करके invest now वाले बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद investment section का एक बॉक्स open होगा यहा अपना installment amount enter करना है उसके बाद अपनी इनवेस्टमेंट की duration सेट करके remarks के बॉक्स मे अपने निवेश का नाम देकर invest के बटन पर क्लिक करके yes के बटन पर क्लिक करना है। अपने इंवेस्टेड Crypto SIP को देखने के लिए menu से SIP Subscription पर जाए यहाँ आपको आपके पूरे sip की डिटेल्स मिल जाएगी।
100rs का Bitcoin,Etherium & Link Coin फ्री मे कैसे पाये ?(Free Bitcoin,Etherium & Link Coin worth Rs100 in BuyUcoin?)
How to Redeem Promo code
Buyucoin अपने यूजर्स को ₹99 का फ्री मे Cryptocurrency दे रहा है, इसके लिए आपको एक Promocode, BUYUCOINFREEBTC अप्लाई करना होगा अप्लाई करते ही ₹33 का bitcoin,₹33 का etherium और ₹33 का LINK कॉइन मिलेगा 30 दिन के अंदर आपको अपनी पहली ट्रेडिंग करनी होगी नही तो यह expire हो जायेगा। Promocode यूज करने के लिए आपको Menu≫Rewards के सेक्शन मे जाना है वहाँ आपको apply promo code मे BUYUCOINFREEBTC
एंटर करके Redeem पर क्लिक करना है।
BuyUcoin से फ्री मे कमाने के तरीके ?(Earn free money in BuyUcoin?) / Affiliate Programme
1. रेफर करके अर्न कर सकते है। (Earn using Refer and Earn)
buyucoin से कमाने के लिए आपको किसी फ़्रेंड्स या अपनी फॅमिली मेम्बर्स को रिफ़र करना होगा और जब आपका फ्रेंड आपके रेफरल लिंक से जॉइन करेगा तो आपको ₹2500 तक का scratch कार्ड मिलेगा और इसके साथ ही जब कभी भी आपके फ़्रेंड्स और फ़ैमिली मेम्बर ट्रेडिंग करेंगे यानि कोई coin खरीदेंगे तो उनके trading fee का 30%,40% या 50% तक amount lifetime तक आपको मिलेगा। Refer करने के लिए Menu से Affiliate सेक्शन मे जाए वहाँ आपको Share and Earn का option मिल जाएगा। Start Earning⇗
2. EzBack – Scratch to Win
जब कभी भी आप कोई activities करेंगे जैसे trading,refer,deposit और withdrawal तो आपके rewards सेक्शन मे आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा वहाँ से आप स्क्रैच करके फ्री मे पैसे जीत सकते है।
Customer Support
BuyUcoin का support सिस्टम काफी अच्छा है आप अपने Dashboard से लॉगिन करके chat द्वारा support ले सकते है इसके साथ ही आप support ticket क्रिएट करके आप अपने सवालो के जवाब पा सकते है।
BuyUcoin Features and Fee details
Features | BuyUcoin |
---|---|
Mobile Apps | Yes |
Website | Yes |
Maker Fee | 0.24% |
Taker fee | 0.24% |
User Interface (UI) | Easy |
BTC Withdrawl charges | 0.00065BTC |
BTC Deposit charges | 0 |
Deposit Method | INR,BTC |
Deposit Coins | All Coins of this plateform |
INR Withdrawal Fee | Rs. 10 |
INR Deposit Fee | Rs. 0 |
Other Fee Info | Show More |
FAQ (Frequently Asked Questions)
क्या BuyUcoins एक scam है?
नहीं, BuyUcoin, iBlock Technologies Private Limited की एक संस्था है। और यह एक सुरक्षित plateform है।
BuyUcoins मे कितने coins लिस्टेड है?
BuyUcoins पर लगभग 40 से भी ज्यादे कोइन्स लिस्टेड है।
BuyUcoins Promocode 2022
buyucoin07825492
BuyUcoins मे कितने UPI जोड़ सकते है?
BuyUcoins मे आप केवल 5 Upi जोड़ सकते है?
Kyc के लिए जरूरी Documents
BuyUcoins मे KYC करने के लिए आपको PAN Card और Adhaar Card की जरूरत पड़ती है।