वर्चुअल इकोनॉमी और क्रिप्टोकरेंसी के चर्चा में आते ही इनसे जुड़े स्कैम्स और हैकिंग के मामले भी बढ़ गए हैं। इसे सुरक्षित रखने के लिए ढेरों क्रिप्टो वॉलेट्स मे से कुछ fake apps का पता चला है।
इंटरनेट सुरक्षा फर्म यानि ESET ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए मालिशियस क्रिप्टो वॉलेट्स बड़ा खतरा बने हैं।
ESET की ओर से की गई रिसर्च में किसी अटैकर की ओर से चलाई जा रही स्कीम का पता चला और लोकप्रिय क्रिप्टो वॉलेट्स की नकल करने वाली 40 से ज्यादा वेबसाइट्स सामने आई हैं।
ESET को प्ले स्टोर पर 13 फेक वॉलेट ऐप्स का पता भी चला है। इन ऐप्स को गूगल ने इस साल जनवरी में प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, लेकिन इससे पहले ये हजारों बार डाउनलोड हो चुके थे।
ऐसी ही Web-Stories के लिए
Cryptocurrency मे निवेश करने से पहले और fake apps से बचने के लिए अच्छे apps का चुनाव यहाँ से कर सकते है। ↓