CoinDCX,Coinswitch kuber समेत 11 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को सरकार ने रडार पर लिया , कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
सरकार ने 81.54 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के लिए देश में CoinDCX और CoinSwitch Kuber सहित 11 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों (Cryptocurrency Exchanges) के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
ब्लॉकचेन इकोसिस्टम, 5ireChain के फाउंडर प्रतीक गौरी ने कहा कि सरकार नियमों के लागू होने के बाद इसके implementation मे आने वाली अलग-अलग चुनौतियों को समझने के लिए ये सब कर रही है.
2. 'बाय अनकॉइन' 1.05 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के मामले में शामिल था और अभी तक 1.1 करोड़ रुपए की वसूली की गई है।
4. Zebpay पर 2.01 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी में शामिल था और इससे 2.5 करोड़ रुपए की वसूली की गई है।
ऐसी ही Web-Stories के लिए
Cryptocurrency से जुड़े सभी जरूरी updates और निवेश के बारे मे जानने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें।