तो दोस्तो, दुनियाभर मे लोगो को क्रिप्टोकरेंसी के तरफ दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। हालांकि दुनिया के कुछ देशो मे इनको कानूनी मान्यता मिल चुकी है, लेकिन भारत समेत और कई देशो मे इसकी मान्यता तो नहीं मिली है लेकिन आप इसमे बिना किसी दिक्कत के निवेश कर सकते है। मार्केट मे आए दिन क्रिप्टोकरेंसी की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लेकिन उनमे से कुछ तो fake coins होते है, जो लोगो के साथ fraud करके उनके पैसे ले डूबती है। ऐसे मे आपको उन क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश करना चाहिए जो कम जोखिम के साथ साथ ज्यादे रिटर्न दे। इसीलिए आज हम आपको 10 ऐसी क्रिप्टोकरेंसी coins के बारे मे बताएँगे जो 2022 मे कई गुना रिटर्न दे सकती है।
Table of Contents
1. Dogecoin
यह एक meme token या meme coin है, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों मे से एक, elon musk का ये पसंदीदा coin है, इस coin का सबसे अधिकतम कीमत 46 रुपए तक गया है, 2021 मे यह coin काफी लोकप्रिय हुआ लेकिन बीते कुछ दिनो मे इसमे काफी गिरावट आ रही है। लेकिन आने वाले दिनो मे इसकी कीमत मे बढ़ोतरी हो सकती है।
2. Cardano
Cardon एक प्रूफ-ऑफ-स्टेक blockchain है, और यह एक open source प्रोजेक्ट है। इसको कई एक्स्पर्ट्स ने मिलकर बनाया है, जिसमे इंजीनियर, गणितज्ञ और cryptography एक्सपर्ट शामिल है। इसको एथेरियम के co-founder, Charles Hoskinson ने 2015 मे इसकी स्थापना किया था।
3. Polygon
Polygon को october 2017 मे launch किया गया था। इसके founder Jaynti Kanani, Sandeep Nailwal और Anurag Arjun हैं। इसका प्रमुख कॉम्पोनेंट polygon SDK है। आने वाले कुछ दिनो या महीनो मे इसकी कीमत मे बढ़ोतरी देखि जा सकती है।
4. Tether
जो invester किसी ऐसे coin मे निवेश करना चाहते है उनके लिए यह coin बहुत ही अच्छा है क्योकि यह एक stable (स्थिर) coin है। हालांकि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भी इसमे बढ़ोतरी पायी जा रही है। इससे आपको पता चल गया होगा की आर्थिक संकट मे भी यह coin भरोसेमंद है।
5. Lucky Block
यह currency binance स्मार्ट चेन पर ऑपरेट करती है। जिसको लॉंच करने का मुख्य मकसद gaming मे transprancy और निष्पक्षता लाना है। और इसका मकसद एक ऐसे लॉटरी का निर्माण करना, जहाँ हर प्लेयर के लिए जीत की संभावना होगी।
6. XRP
यह एक डिजिटल टोकन है जिसको ripple ने समर्थन किया है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि लगभग 200 से ज्यादा banks या तो परीक्षण कर रहे है या लेनदेन के लिए ripple नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि जो भी fiat मुद्राओ का लेन-देन किया जा रहा है, XRP लेनदेन मे आमतौर पर एक प्रतिशत का छोटा सा अंश खर्च होता है।
7. Shiba Inu
यह करेंसी dogecoin की तरह ही टॉप क्रिप्टोकरेंसी के रूप मे उभरा है। 2021 मे कम्यूनिटी ने इसका NFT प्रोजेक्ट बनाया जो की निवेशको के लिए यह एक आकर्षक प्रॉडक्ट साबित हुआ। इस coin की टीम ने SHIB थीम वाला रेस्तराँ शुरू किया ताकि इस आकर्षण से इसको ज्यादा से ज्यादा अपनाया जा सके।
8. VeChain
Cryptocurrency एक्स्पर्ट्स के मुताबित, vechain सबसे ज्यादा affordable cryptocurrency है, जिसमे ग्राउट की काफी potential नजर आ रही है। यह Iot (Internet of thing) तकनीक पर काम करती है।
9. EOS
यह decentralized application बनाने के लिए developers को एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करता है। इसका goal काफी सीधा है यह प्रोग्रामर्स के लिए operations को स्पष्ट बनाता है ताकि blockchain टेक्नालजी पर बेहतर तरीके से काम किया जा सके।
10. Axie Infinity
यह करेंसी blockchain पर आधारित ट्रेडिंग और बैटिंग गेम है। यह coin अपने आप मे काफी अनोखा है और इसी कारण बहुत थोड़े ही समय मे इसकी कीमत मे काफी इजाफा हुआ है, और भविष्य मे भी इसकी कीमते बढ्ने की संभावना है।
निष्कर्ष
निवेशकों द्वारा माना जा रहा है कि ऊपर के इन सभी coins की कीमत आने वाले कुछ महीनो या दिनों में बढ़ने वाली है।इसलिए अगर आप इनमे से किसी भी coins में इन्वेस्ट करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें।
FAQ
-
2022 में निवेश के लिए पाँच सबसे अच्छी क्रिप्टोकरेंसी कौन कौन है?
1. Dogecoin 2. Axie Infinity 3. EOS 4. Vechain 5. Shiba Inu
-
क्या dogecoin की कीमत बढ़ेगी?
हाँ, elon musk की दिलचस्पी और twitter पर उनके मचे बवाल के कारण आने वाले समय में dogecoin का price बढ़ने वाला है।
-
Next cryptocurrency to explode 2022 in hindi
dogecoin,shiba inu,polygon और lucky block जैसी coins explode करेगी।